< Back
लखनऊ

लखनऊ
लखनऊ में फिर चला बाबा का बुलडोजर, याजदान बिल्डर का अवैध निर्माण तोड़ा
|30 March 2022 2:33 PM IST
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में याजदान बिल्डर के मालिकों फाहद और शायम को अवैध बिल्डिंग बनाना भारी पड़ गया। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के बुलडोजर ने बुधवार को अवैध रूप से बनाए गए निर्माण कार्य को जमींदोज कर दिया।

हजरतगंज थाना क्षेत्र के बालू अड्डा पर बनी छह मंजिला अवैध बिल्डिंग को एलडीए के बुलडोजर ने ढहा दिया। एलडीए के जोन स्तरीय अधिकारियों ने पहले नोटिस भेजा था। इसका कोई जवाब नहीं दिया गया। बुधवार सुबह 11 बजे अवैध बिल्डिंग पर बुलडोजर चला।
कई अधिकारी मौजूद -
कार्रवाई पर भड़के बिल्डर के गुर्गे मारपीट पर आमादा हैं। पुलिस ने हमला करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसीपी हजरतगंज अखिलेश सिंह, इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला के साथ भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है।