< Back
लखनऊ
प्रियंका गांधी के निजी सचिव पर  मारपीट और धमकाने का आरोप, दर्ज हुई   FIR
लखनऊ

प्रियंका गांधी के निजी सचिव पर मारपीट और धमकाने का आरोप, दर्ज हुई FIR

स्वदेश डेस्क
|
18 Nov 2021 6:54 PM IST

लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह, प्रदेश महासचिव शिव पाण्डेय और प्रशासन प्रभारी योगेश दीक्षित के खिलाफ हुसैनगंज थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा मारपीट, तांक-झांक और जान से मारने की धमकी के मामले में दर्ज हुआ है।

हुसैनगंज थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सम्पत्ति विभाग के ड्राइवर प्रशांत कुमार ने तहरीर दी। इसमें उन्होंने बताया कि शिव पाण्डेय, योगेश कुमार दीक्षित और संदीप सिंह देर रात को मेरे घर में तांक-झांक कर रहे थे। जब मैने उन्हें मना किया तो उन्होंने मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस पूरे मामले की विवेचना सब इंस्पेक्टर धीरेन्द्र प्रताप सिंह कर रहे हैं।

Similar Posts