< Back
लखनऊ
यूपी में अभी नहीं होंगे पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव
लखनऊ

यूपी में अभी नहीं होंगे पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव

Swadesh Lucknow
|
9 May 2021 5:24 PM IST

पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने रविवार को इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि अभी आयोग की तरफ से चुनाव की तारीखों की घोषणा नही हुई है। जब तक प्रदेश में कोरोना महामारी से हालात सही नहीं हो जाते तब तक सरकार चुनाव कराने के पक्ष में नहीं है।

लखनऊ/मुरादाबाद: प्रदेश में जिला पंचायत के चुनाव संपूर्ण हो चुके है। अब जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव होना बाकी है। लेकिन मीडिया में दो तीन दिन से इन चुनाव की तिथियों की घोषणा की खबर चल रही है।

पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने रविवार को इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि अभी आयोग की तरफ से चुनाव की तारीखों की घोषणा नही हुई है। जब तक प्रदेश में कोरोना महामारी से हालात सही नहीं हो जाते तब तक सरकार चुनाव कराने के पक्ष में नहीं है।

पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश पर उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्धारित अवधि में ग्राम सभा के प्रधान, ग्राम सभा के सदस्य, क्षेत्र पंचायत के सदस्य जिला पंचायत के सदस्यों के चुनाव और मतगणना संपूर्ण करायी है। अभी केवल पहले ग्राम प्रधानों को शपथ का और उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि निर्धारित होनी है। इसके अलावा अगले चरण में ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायतों के चुनाव होने हैं।

पंचायतराज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अभी कुछ समाचार पत्रों और अलग-अलग चैनलों में जिला पंचायतों के जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव तिथियां प्रकाशित की गई है। सरकार की प्राथमिकताओं में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए सरकार का पूरा तंत्र लोगों की जान माल सुरक्षा में लगा है। अभी चुनाव की बातें पूरी तरह गलत है।

उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से और आयोग की तरफ से अभी कोई दिशा निर्देश नहीं है, न ही कोई तिथि इस तरह की निर्धारित की गई है। अभी केवल कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने में पूरी सरकार सीएम योगी के नेतृत्व में काम कर रही है। हमारे लिए लोकतंत्र में चुनाव भी जरूरी है। मगर लोगों की जान माल उनकी सुरक्षा करना बहुत आवश्यक है।

Similar Posts