< Back
लखनऊ
लखनऊ: DM  का सख्‍त न‍िर्देश, निजी अस्पताल के डाक्टर-कर्मचारी भी CMO से लेंगे अवकाश
लखनऊ

लखनऊ: DM का सख्‍त न‍िर्देश, निजी अस्पताल के डाक्टर-कर्मचारी भी CMO से लेंगे अवकाश

Swadesh Lucknow
|
14 April 2021 9:06 AM IST

डीएम ने डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को मनमानी छुट्टियां लेने पर रोक लगा दी है।

लखनऊ: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने अब निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम में भी डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को मनमानी छुट्टियां लेने पर रोक लगा दी है। अब सभी को अवकाश के लिए सीएमओ कार्यालय को बताना होगा।


राजधानी में संक्रमितों की तादाद गातार बढ़ रही है। डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ भी संक्रमित हो रहे हैं। इस कारण मरीजों के इलाज में समस्या हो रही है। साथ ही इस तरह की शिकायतें भी सामने आ रही थीं कि तमाम डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ कोविड वार्ड में ड्यूटी से बचने के लिए बहाना बनाकर अवकाश पर जा रहे हैं।


जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार को इस संबंध में सभी निजी अस्पतालों को आदेश जारी किया। आदेश में कहा गया है कि आपदा को देखते हुए मंगलवार से निजी अस्पतालों में भी मेडिकल स्टाफ को छुट्टी लेने से पहले सीएमओ कार्यालय को सूचित करना होगा। कहीं गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई होगी।

Similar Posts