< Back
लखनऊ

एक्टर धर्मेंद्र ने योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात
लखनऊ
एक्टर धर्मेंद्र ने योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने भेंट किया उपहार
|11 Nov 2023 2:24 PM IST
लखनऊ। फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया।
अभिनेता धर्मेंद्र ने गुरुवार से फिल्म इक्कीस की शूटिंग शुरू की थी। इस सिलसिले में वह लखनऊ में रह रहे हैं। इस फिल्म की कहानी परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन से प्रेरित है। शनिवार को उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास कालिदास मार्ग पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मिलकर एक्टर काफी खुश नजर आए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री ने ओडीओपी का उपहार देकर उनका स्वागत किया।