< Back
लखनऊ

लखनऊ
आशीष मिश्रा के घर पर क्राइम ब्रांच ने लगाया नोटिस, शनिवार तक का दिया समय
|8 Oct 2021 6:26 PM IST
लखनऊ। क्राइम ब्रांच ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा उर्फ टैनी के बेटे आशीष मिश्रा के आवास पर दूसरा नोटिस चस्पा किया है। इसमें कहा है कि आशीष मिश्रा को शुक्रवार को क्राइम ब्रांच में आकर अपना पक्ष रखना था लेकिन आशीष आज क्राइम ब्रांच नहीं पहुंचे है।
इस पर क्राइम ब्रांच ने आवास पर दूसरा नोटिस चस्पा किया है। नोटिस में कहा गया है कि आशीष हर हाल में नौ अक्टूबर यानि की शनिवार को 11 बजे तक आकर अपना पक्ष रखे। यदि ऐसा नहीं किया गया तो नियमानुसार उन पर कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।