< Back
लखनऊ
लखनऊ में 6 केंद्रों पर होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
लखनऊ

लखनऊ में 6 केंद्रों पर होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

Swadesh Desk
|
1 Jan 2021 7:48 PM IST

लखनऊ। देश भर के साथ कल से प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन स्थानों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू होगा। इसके लिए छह अस्पतालों का चयन किया गया है। जिसमें डॉक्टर राम मनोहर लोहिया, संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट, सहारा अस्पताल, माल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, किंग जॉज मेडिकल यूनिवर्सिटी शामिल है। सब्भी केंद्रों पर 10-10 लोगों को वैक्सीन के लिए बुलाया जायेगा।

जानकारी के अनुसार, सभी वैक्सीनेशन केंद्रों पर तीन कमरे बनाये गए है।जिसमे पहला कमरा वोटिंग रूम बनाया गया है। दूसरे कमरे में टीका लगाया जायेगा एवं अंतिम तीसरे कमरे को ऑब्जर्वेशन के लिए उपयोग किया जाएगा। बता दें की 2 जनवरी से देश भर में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जायेगा। जिसके तहत प्रदेश में यह अभियान राजधानी लखनऊ में चलाया जायेगा। इससे पहले चार राज्यों असम, गुजरात,पंजाब और आंध्र प्रदेश में ये अभियान चलाया जा चुका है।

Similar Posts