< Back
लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिचड़ी मेले का जारी किया डाक टिकट
लखनऊ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिचड़ी मेले का जारी किया डाक टिकट

स्वदेश डेस्क
|
14 Jan 2021 5:32 PM IST

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह मकर संक्रांति 'के अवसर पर भगवान गोरखनाथ का पूजन कर खिचड़ी अर्पित की। उन्होंने मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी महोत्सव का डाक टिकट, कवर एवं डिजिटल डायरी को लॉन्च किया। ये डाक टिकट कवर गुरु गोरखनाथ के साथ मंदिर के इतिहास से लोगों को अवगत करायेगा। साथ ही डिजिटल डायरी से प्रदे में सभी कार्यों सूचना मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर लोगों को संबोधित करते हुए कहा "यह त्योहार सूर्य देव को समर्पित है और मैं इस शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं, जिसे देश भर में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है। उत्तर भारत में, इसे 'संक्रांति' कहा जाता है, इसे दक्षिण में पोंगल के नाम से मनाया जाता है। , पंजाब में लोहड़ी और असम में बिहू, " इस अवसर पर देश भर से हजारों भक्त गोरखनाथ मंदिर आते हैं। मंदिर और जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने की व्यवस्था की कि भक्तों को किसी भी तरह की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।


Similar Posts