< Back
लखनऊ
सीएम योगी ने लखनऊ में 100 बेड के कोविड अस्पताल को दी हरी झण्डी
लखनऊ

सीएम योगी ने लखनऊ में 100 बेड के कोविड अस्पताल को दी हरी झण्डी

Swadesh Lucknow
|
5 May 2021 12:04 PM IST

सीएम ने मंगलवार को लखनऊ के चकगंजरिया में स्थित कैंसर अस्पताल पहुंचकर वहां तैयार किये गये 100 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया।

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हर पल सुविधाओं और संसाधनों में बढ़ोतरी कर रहे हैं। इस कड़ी उन्होंने मंगलवार को लखनऊ के चकगंजरिया में स्थित कैंसर अस्पताल पहुंचकर वहां तैयार किये गये 100 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने आज से ही तत्काल कोविड मरीजों के लिये अस्पताल के दरवाजे खोल देने के निर्देश दिये।

इससे पहले उन्होंने कैंसर अस्पताल में कोविड मरीजों के लिये की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कैंसर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खना, राज्य मंत्री संदीप सिंह भी मौजूद रहे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल में मरीजों के लिये लगाए गये बेड्स का भी मोआयना किया। मरीजों को दी जाने वाली चिकित्सीय सुविधएं, डॉक्टर, नर्स व अन्य स्टॉफ की संख्या की अधिकारियों से जानकारी ली। यहां संचालित ऑक्सीजन के प्लांट की क्षमता और गंभीर रोगियों के लिये कैंसर अस्पताल में उपलब्ध संसासधनों को भी उन्होंने स्वयं जाकर देखा।

कोरोना के गंभीर मरीजों को तत्काल मिलेगा इलाज, सरकार पूरी तरह है साथ: सीएम योगी

कोरोना के खिलाफ लड़ाई और वायरस के पूर्ण खात्मे के लिये पूरी ताकत से जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील की है कि सरकार हर कदम पर जन-जन के साथ खड़ी है। उनको कोविड महामारी के दौरान इलाज मिलने में कोई कठिनाई न हो इसके लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होंने मंगलवार को लखनऊ में कोविड अस्पताल का शुभारंभ करते हुए अधिकारियों को कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की कमी न रखने की सख्त हिदायत दी है।

उन्होंने कहा है कि सरकार का लक्ष्य महमारी के विकट समय में प्रत्येक व्यक्ति की जान बचाना है। इसके लिये मरीजों के इलाज में कैंसर अस्पताल को किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ती है तो वह शासन के अधिकारियों को अवगत कराए। सरकार की ओर से कोरोना मरीजों के इलाज के लिये हर संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा।

गौरतलब है कि योगी सरकार की कोरोना का मात देने की मुहिम का असर दिखाई देने लगा है। निरंतर प्रदेश में की जा रही कोरोना टेस्टिंग का परिणाम है कि बढ़ते कोरोना के केसों में कमी आई है।

Similar Posts