< Back
लखनऊ
मतांतरण के बाद नाम रखा सबीहा, फिर 5 करोड़ का शोरूम…
लखनऊ

छांगुर बाबा ने हमराज नीतू की बेटी से भी जोड़ा था रिश्ता: मतांतरण के बाद नाम रखा सबीहा, फिर 5 करोड़ का शोरूम…

Swadesh Digital
|
16 July 2025 12:10 PM IST

धीरे-धीरे सामने आ रही जलालुद्दीन शाह के कारनामों की लिस्ट

लखनऊ। बलरामपुर से अवैध मतांतरण का नेटवर्क चलने वाले जलालुद्दीन शाह उर्फ छांगुर बाबा के काले कारनामों की लिस्ट रह-रहकर सामने आ रही है। छांगुर बाबा को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

छांगुर बाबा ने अपनी हमराज नीतू उर्फ नसरीन की बेटी का भी मतांतरण कराया था। उसका नाम बदलकर सबीहा रख दिया था। नवंबर 2015 में दुबई की ओर से मतांतरण प्रमाण-पत्र मिला है। सबीहा से एक खास नाता भी जोड़ लिया था। उसकी सगाई अपनी बेटी के लड़के यानी नाती से करवा दी थी। सबीहा का अगस्त में निकाह होना था। फिलहाल सबीहा अपने परिजनों के साथ लखनऊ के खुर्रमनगर में रह रही है।

छांगुर के करीबी बब्बू खान ने दावा किया कि नीतू उर्फ नसरीन ने उतरौला में मुख्य मार्ग पर जमीन लेकर करीब पांच करोड़ की लागत से शोरूम बनवाया था। यह शो रूम दहेज स्वरूप छांगुर बाबा की बेटी को दिया है। यूपी एटीएस सबीहा से भी पूछताछ कर सकती है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि सबीहा पर छांगुर के परिजन कोई दबाव तो नहीं बनाया। नीतू और उसके नवीन रोहरा के गांव जाकर भी एजेंसियां उनसे जुड़ी और जानकारी जुटाने के प्रयास में है। एक टीम मुंबई भी जा सकती है। मुंबई के ब्लू माउंटेन योगी हिल्स मुलुंड, वेस्ट मुंबई-80 में नवीन का परिवार रहता है। सिंधी समाज से ताल्कुल रखता है और वो लोग अब भी हिंदू ही है। उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया है।

स्मार्ट फोन का इस्तेमाल नहीं करता था छांगुर बाबा : छांगुर स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करता था। वह अपने पास पुराना छोटा कीपैड वाला फोन ही रखता था। फोन में बाहर से आने वाले फोन नंबर उसे जुबानी याद रहते थे। माना जा रहा है कि अवैध मतांतरण का मास्टर माइंड देश से बाहर से हुक्म देता था। छांगुर बाबा निर्देशों का पालन करने में तनिक भी देर नहीं लगाता था। हुक्म और तामील से ज्यादा वह बोलता भी नहीं था। बाबा की आलीशान कोठी के निर्माण को लेकर भी हैरान करने वाला खुलासा हुआ हुआ है। एक महीने में 36 बार कोठी के निर्माण की स्थिति बदली। इससे लागत भी बढ़ी। बाद में जिगरी ठेकेदार से विवाद हुआ। उसी ठेकेदार ने छांगुर बाबा के खिलाफ पीएमओ में शिकायत कर दी। पीएमओ में शिकायत के बाद यूपी एटीएस सक्रिय हुई।

दुबई से बुलाता था मत परिवर्तन के लिए मौलाना : बताया जा रहा है कि छांगुर बाबा मतांतरण के लिए दुबई से मौलनाओं को बुलवाता था। उन्हीं के जरिये लोगों का ब्रेनवाश करता था। इसी काम के लिए उसने दो आलीशान कोठियां बनवाई थीं। छांगुर बाबा की पूरी गैंग यूपी एटीएस की रडार पर है। उसके बेटे और नीतू के पति नवीन रोहरा को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। आलीशान कोठी नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर थी। यूपी पुलिस प्रशासन ने कोठी तोड़ने का खर्च नीतू से वसूलने की तैयारी कर ली है। करीब 10 लाख रुपये नीतू से वसूले जाएंगे।

Similar Posts