< Back
लखनऊ
हाथरस केस : सीबीआई ने विशेष कोर्ट में दायर की चार्जशीट
लखनऊ

हाथरस केस : सीबीआई ने विशेष कोर्ट में दायर की चार्जशीट

Swadesh News
|
18 Dec 2020 5:17 PM IST

पीड़िता के अंतिम बयानों को बनाया चार्जशीट का आधार

हाथरस। हाथरस गैंग रेप केस में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आज विशेष अदालत में लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की। यह एक 19 वर्षीय दलित महिला की हत्या और कथित सामूहिक बलात्कार से जुड़े एक मामले के संबंध में है।सीबीआई ने इस मामले में पीड़ित के आखिरी बयान को चार्जशीट का आधार बनाया है।

सीबीआई ने चारों आरोपियों को आईपीसी की धारा 376, 302 (हत्या), 354 (आपराधिक बल के साथ हमला करना) के तहत आरोप पत्र दायर किया गया था।सीबीआई हाथरस मामले में पीड़िता के भाई को मनोवैज्ञानिक जांच के लिए गुजरात ले जायेगी।सीबीआई ने इस मामले में 11 अक्टूबर को जांच शुरू और 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की है। जिसमें पीड़िता के परिजन भी शामिल है।

ये है घटना -

बता दें की 19 सितंबर को हाथरस में कथित तौर पर मारपीट और सामूहिक बलात्कार के बाद 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन द्वारा कथित तौर पर सहमति या पीड़ित परिवार की उपस्थिति के बिना उसके शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया था।


Similar Posts