< Back
लखनऊ
बसपा ने जारी उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट, रायबरेली से ठाकुर प्रसाद यादव को दिया टिकट
लखनऊ

बसपा ने जारी उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट, रायबरेली से ठाकुर प्रसाद यादव को दिया टिकट

स्वदेश डेस्क
|
25 April 2024 6:03 PM IST

बसपा ने इससे पहले बुधवार को तीन लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था।

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में उम्मीदवारों की आठवीं सूची जारी की। इस सूची में तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हुई, तो वहीं रायबरेली में ठाकुर प्रसाद यादव पर बसपा ने अपना दांव खेल दिया है।

बहराइच सुरक्षित सीट से बृजेश कुमार सोनकर, अम्बेडकरनगर लोकसभा सीट से कमर हयात अंसारी और रायबरेली सीट से ठाकुर यादव की घोषणा हुई है। ठाकुर प्रसाद यादव को बसपा का कैडर नेता कहा जाता है। बसपा से विधानसभा चुनाव में भी भाग्य आजमा चुके ठाकुर के मैदान में आने से रायबरेली में बसपा अपना बेस वोट लेने में सफल हो सकेगी।

बुधावर को भी तीन प्रत्याशी उतारे -

बसपा ने इससे पहले बुधवार को तीन लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था। जिसमें सलेमपुर सीट से भीम राजभर, हमीरपुर से निर्दोष कुमार दीक्षित और भदोही से इरफान अहमद बबलू को उम्मीदवार बनाय।

Similar Posts