< Back
लखनऊ
बसपा ने 9 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, नौतनवां सीट से अमनमणि लड़ेंगे चुनाव
लखनऊ

बसपा ने 9 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, नौतनवां सीट से अमनमणि लड़ेंगे चुनाव

स्वदेश डेस्क
|
11 Feb 2022 4:10 PM IST

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की छठवें चरण की सूची में बाहुबली अमरमणि त्रिपाठी के पुत्र अमनमणि को महाराजगंज जिले के नौतनवां सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।बसपा की शुक्रवार को आयी में नौतनवां सीट पर कभी प्रसपा समर्थित रहे अमनमणि को उम्मीदवार के रूप में मौका दिया है। जबकि महाराजगंज की सिसवां सीट से धीरेन्द्र प्रताप सिंह को टिकट दिया है।

इसी क्रम में बलरामपुर जिले में तुलसीपुर सीट से भुवन प्रताप सिंह, कुशीनगर जिले में खड्डा से डॉ निसार अहमद, तमकुहिराज से संजय गुप्ता, फाजिलनगर से इलियास अंसारी, देवरिया जिले में रुद्रपुर से सुरेश तिवारी, बलिया के बैरिया से सुभाष यादव और गोरखपुर की सहजनवा से सुधीर सिंह को बसपा ने टिकट दिया है।

उल्लेखनीय है कि बसपा की छठवें चरण की इस सूची में नौ नामों पर मोहर लगी है। बसपा जल्द ही सातवें चरण के लिए सूची जारी करेगी।

Similar Posts