< Back
लखनऊ
भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की एक और सूची, जानिए किस सीट पर कौन है प्रत्याशी
लखनऊ

भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की एक और सूची, जानिए किस सीट पर कौन है प्रत्याशी

स्वदेश डेस्क
|
12 Feb 2022 5:11 PM IST

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के सूची जारी कर दी। इस सूची में 9 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं।भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने शनिवार को प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई।

राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह ने उम्मीदवारों के नाम घोषित करते हुये बताया कि मुबारकपुर से अरविंद जायसवाल, मुहम्मदाबाद गोहना (अजा)-पूनम सरोज, मऊ- अशोक सिंह. मछलीशहर (अजा)- मिहिलाल गौतम, जहूराबाद-कालीचरण, मुगलसराय-रमेश जायसवाल, चकिया (अजा)- कैलाश खरवार, घोरावल- अनिल मौर्य और ओबरा (अजजा) से संजीव गोंड को उम्मीदवार बनाया गया है।

Similar Posts