< Back
लखनऊ
लखनऊ से ग्वालियर जाने वाले होंगे परेशान, बुधवार को नहीं चलेगी बरौनी मेल
लखनऊ

लखनऊ से ग्वालियर जाने वाले होंगे परेशान, बुधवार को नहीं चलेगी बरौनी मेल

स्वदेश डेस्क
|
12 April 2022 2:41 PM IST

लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने नॉन-इंटरलॉकिंग के चलते लखनऊ होकर चलने 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल को बुधवार को निरस्त कर दिया है। इसके अलावा यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली कई ट्रेनों में अस्थाई तौर पर अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाना शुरू कर दिया है। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, कानपुर के गुड्स मार्शलिंग यार्ड में नाॅन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते लखनऊ होकर ग्वालियर से 13 अप्रैल को चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल निरस्त कर दी गई है। इसी तरह से बरौनी से 14 अप्रैल को लखनऊ होकर चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल को भी निरस्त कर दिया गया है। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

कई ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगना शुरू

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 14864/14863 जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाना शुरू कर दिया है। 14864 जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस में 30 अप्रैल तक और 14863 वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस में 01 मई तक अस्थाई तौर पर अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इसी तरह से अप-डाउन में चलने वाली 14866/14865 जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाना शुरू कर दिया है।

14866 जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस में 30 अप्रैल तक और 14865 वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस में 01 मई तक अस्थाई तौर पर अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। इसके अलावा लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 14854/14853 जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जा रहे हैं। 14854 जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस में 30 अप्रैल तक और 14853 वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस में 01 मई तक अस्थाई तौर पर अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगें।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार का कहना है कि नॉन-इंटरलॉकिंग के चलते ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर मेल को निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा यात्रियों को वेटिंग से राहत देने के लिए लखनऊ होकर चलने वाली कई ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाई जा रही है। इससे गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

Similar Posts