< Back
लखनऊ
70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को अलग से मिलेगा पांच लाख का कवर…
लखनऊ

बुजुर्गों का ख्याल रखेगा आयुष्मान वय वंदना कार्ड: 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को अलग से मिलेगा पांच लाख का कवर…

Swadesh Digital
|
9 Dec 2024 7:02 PM IST

यह टॉप अप उनके परिवार के अन्य सदस्यों को मिलने वाली पांच लाख रुपए तक की धनराशि के अतिरिक्त होगा। 3.41 लाख बुजुर्गों ने बनवाया आयुष्मान वय वंदना कार्ड’, Beneficiary.nha.gov.in पर जाकर अन्य वृद्ध भी बनवाएं अपने आयुष्मान कार्ड।

लखनऊ। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत वर्तमान परिवारों के 70 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के समस्त वरिष्ठ नागरिकों को पृथक से पांच लाख रुपए तक का टॉप अप कवर प्रदान किया जाएगा।

यह टॉप अप उनके परिवार के अन्य सदस्यों को मिलने वाली पांच लाख रुपए तक की धनराशि के अतिरिक्त होगा। इसलिए 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्ग जल्द से जल्द अपने आयुष्मान कार्ड बनवा लें।

प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा ने पत्र जारी करते हुए ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों को इस योजना से जोड़ने के निर्देश दिए हैं।

पत्र के मुताबिक 70 वर्ष या उससे अधिक के सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों को पृथक आयुष्मान कार्ड जारी किया जाएगा जिसका नाम ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ रखा गया है। पत्र में कहा गया है कि आधार कार्ड में अंकित जन्म तिथि या जन्म वर्ष को ही उम्र आकलन का आधार माना जाएगा।

स्टेट एजेंसी फॉर कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (साचीज) की सीईओ संगीता सिंह ने बताया कि अब तक प्रदेश में तीन लाख 41 हजार बुजुर्गों ने अपने आयुष्मान कार्ड बनवा लिए हैं। उन्होंने बताया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों, चाहे उनकी सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, को इस योजना का लाभ मिलेगा।

ऐसे परिवार जो वर्तमान में योजना से आच्छादित नहीं हैं, उनके 70 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के बुजुर्गों को पांच लाख रुपए प्रति परिवार प्रति वर्ष का कवर फ्लोटर आधार पर अनुमन्य होगा।

सीईओ ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य स्वास्थ्य बीमा योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को वर्तमान योजना में बने रहने अथवा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सम्मिलित होने का विकल्प चयनित करने के लिए एक ही बार अवसर प्रदान किया जाएगा।

70 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, जिन्होंने निजी स्वास्थ्य बीमा का लाभ ले रखा है अथवा ईएसआईसी के लाभार्थी हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ अनुमन्य होगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रदेश में 5826 सरकारी व प्राइवेट अस्पताल सूचीबद्ध हैं। सूबे में पांच करोड़ 25 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं।

इस योजना के तहत 26 विशेषताओं से संबंधित बीमारियों के 1900 से अधिक पैकेज के अंतर्गत निःशुल्क इलाज दिया जाता है।

ऐसे बनाएं आयुष्मान कार्ड : आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए Beneficiary.nha.gov.in पर लॉगिन करना होगा। आधार नंबर दर्ज करने पर लिंक मोबाईल पर ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद ई-केवाईसी करना होगा और इसके बाद आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

मोबाइल पर प्ले स्टोर से Ayushman ऐप डाउनलोड करके भी आयुष्मान कार्ड आसानी से बनाया जा सकता है।

किसी भी तरह की जानकारी टोल फ्री 1800 1800 4444 से प्राप्त की जा सकती है। योजना की पात्रता के लिए एकमात्र शर्त 70 वर्ष की आयु की पूर्णता होगी एवं आयु की गणना आधार कार्ड पर अंकित आयु के आधार पर की जाएगी। योजना के लिए एक मात्र दस्तावेज आधार कार्ड मान्य होगा।

Similar Posts