< Back
लखनऊ
व्यास तहखाने में पूजा पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, कहा - 7 दिन  का समय था तो...
लखनऊ

व्यास तहखाने में पूजा पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, कहा - 7 दिन का समय था तो...

स्वदेश डेस्क
|
1 Feb 2024 6:11 PM IST

लखनऊ। जिला न्यायालय के आदेश के बाद ज्ञानवापी स्थित व्यास जी के तहखाने में गुरूवार से पूजा पाठ शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस पर सवाल उठाया है।

सपा प्रमुख ने गुरूवार को अपने सोशल मीडिया के एक्स अकांउट पर लिखा- " किसी भी अदालती आदेश का पालन करते समय उचित प्रक्रिया को बनाए रखना होगा। वाराणसी की अदालत ने इसके लिए सात दिन की अवधि तय की थी। अब हम जो देख रहे हैं वह नियत प्रक्रिया से परे जाने और किसी भी कानूनी सहारे को रोकने का एक ठोस प्रयास है। "

उधर, वादी पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया कि व्यासजी के तहखाने में जिला अदालत के आदेश के बाद पूजा-अर्चना शुरू हो गई है। व्यास परिवार के सदस्य के अनुसार बुधवार देर रात तहखाने में पूजा रात 12:30 पर शुरू हुई और लगभग 1.15 तक चलती रहीं। मंदिर के पांच पुजारी , व्यास परिवार के सदस्य,आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ,काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश मिश्र, पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन,मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिला अधिकारी एस राज लिंगम भी मौजूद रहे।

Similar Posts