< Back
लखनऊ
कोरोना से जंग! पीजीआई में 20 हजार लीटर का लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट शुरू
लखनऊ

कोरोना से जंग! पीजीआई में 20 हजार लीटर का लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट शुरू

Swadesh Lucknow
|
18 April 2021 7:04 AM IST

इसका उद्घाटन शनिवार शाम को संजय गांधी पीजीआई के निदेशक प्रो. आरके धीमान में किया।

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई में नया ऑक्सीजन प्लांट रिकार्ड टाइम में शुरू शनिवार को शुरू हो गया।

इंसेफेलाइटिस और कोविड-19 प्रथम फेज पर काबू पाने के बाद स्वयं कोविड से संक्रमित होने के बावजूद लगातर काम करते रहने के लिए सीएम योगी बधाई के पात्र हैं। आम जनता को वर्तमान समय में सर्वाधिक जरूरत ऑक्सीजन सिलिंडर की थी। ज्यादातर मौतें ऑक्सीजन की कमी से ही इस महामारी में हों रही हैं। अभी तक 600 सिलेंडर से अधिक की प्रतिदिन खपत हो रही थी।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के उफान के बीच राजधानी में संजय गांधी पीजीआई के कोरोना अस्पताल में अब बिना बाधा के आक्सीजन सप्लाई उपलब्ध रहेगी। इसके लिए राजधानी के कोरोना अस्पताल में लिक्विड आक्सीजन प्लांट लगाया गया है। इसका उद्घाटन शनिवार शाम को संजय गांधी पीजीआई के निदेशक प्रो. आरके धीमान में किया।

अभी तक राजधानी कोरोना अस्पताल में सिलेंडर सिस्टम से ऑक्सीजन सप्लाई दी जा रही थी, जिसमें लगभग 600 सिलेंडर प्रतिदिन की खपत हो रही थी।

अब 20,000 लीटर क्षमता के इस लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट से, जिसे लिडें इंडिया लिमिटेड द्वारा स्थापित किया गया है, मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध हो पायेगी और ऑक्सीजन का पर्याप्त स्टॉक भी बना रहेगा।

Similar Posts