< Back
उत्तरप्रदेश
गाजियाबाद में ACP कार्यालय की छत गिरी, मलबे में दबने से सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा की दर्दनाक मौत
उत्तरप्रदेश

UP News: गाजियाबाद में ACP कार्यालय की छत गिरी, मलबे में दबने से सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा की दर्दनाक मौत

Deeksha Mehra
|
25 May 2025 10:03 AM IST

UP Cop Killed After Office Roof Collapses In Ghaziabad : उत्तर प्रदेश। गाजियाबाद के ACP अंकुर विहार कार्यालय की छत गिर गई। इस हादसे में 58 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शनिवार -रविवार की दरमियानी देर रात हुआ है। इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। मृतक वीरेंद्र मिश्रा ACP कार्यालय में पेशकार के रूप में तैनात थे और घटना के समय कार्यालय में ही सो रहे थे।

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 2:30 बजे तेज बारिश के दौरान ACP अंकुर विहार कार्यालय के एक कमरे की छत अचानक ढह गई। उस समय सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा वहां सो रहे थे। छत का मलबा उनके ऊपर गिर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

रविवार सुबह जब अन्य पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग कार्यालय पहुंचे, तो उन्होंने मलबे में दबे वीरेंद्र मिश्रा को निकाला, लेकिन तब तक सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा की सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जर्जर भवनों पर सवाल

ACP अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि तेज बारिश के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है और जांच में यह पता लगाया जाएगा कि भवन की जर्जर स्थिति के बावजूद वहां सरकारी कार्य क्यों चल रहा था।

रविवार सुबह पुलिस कर्मी और स्थानीय लोग एसीपी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने वीरेंद्र कुमार को मलबे से निकला। एसीपी ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को अवगत कर दिया गया है।

बता दें कि, इससे पहले बीते 15 मई को तुलसी निकेतन में एक बालकनी के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने 418 करोड़ रुपये की लागत से 2,000 से अधिक फ्लैटों के पुनर्विकास की योजना बनाई थी।


Similar Posts