< Back
अयोध्या
Invitation card

प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रण कार्ड 

अयोध्या

रामलला मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए ट्रस्ट ने संतों को भेजा सब्बसे पहला आमंत्रण, किया ये..आग्रह

स्वदेश डेस्क
|
2 Dec 2023 12:31 PM IST

अयोध्या। अयोध्या के रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रण पत्र बांटने का काम शुरू हो गया है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से सबसे पहले साधु-संतों को आमंत्रण भेजा गया। देश के करीब चार हजार संतों को आमंत्रित किया गया है। ये सभी आमंत्रण पत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की ओर से भेजे गए है।

आमंत्रण में अपील की गई है कि लंबे संघर्ष के बाद राममंदिर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। पौष शुक्ल द्वादशी 22 जनवरी को रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर के गर्भगृह में की जाएगी। प्रबल इच्छा है कि अयोध्या में उपस्थित रहकर आप इस महान अवसर के साक्षी बनें।

संतों को 21 जनवरी के पूर्व अयोध्या आने की योजना बनाएं। ट्रस्ट ने सभी से संतों से 23 जनवरी तक अयोध्या में रहने का आग्रह किया हैं।

Similar Posts