< Back
अयोध्या
रामनगरी अयोध्या को बम से उड़ाने की मिली धमकी, हाईअलर्ट घोषित, बढ़ाई गई सुरक्षा
अयोध्या

रामनगरी अयोध्या को बम से उड़ाने की मिली धमकी, हाईअलर्ट घोषित, बढ़ाई गई सुरक्षा

स्वदेश डेस्क
|
2 Dec 2021 3:26 PM IST

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या को आज गुरूवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अयोध्या की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।डीजीपी ने पुलिस समेत अन्य सिक्योरिटी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।

डीजीपी ने पुलिस समेत अन्य सिक्योरिटी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। अयोध्या की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शुरूआती जांच-पड़ताल में धमकी देने वाला युवक गुजरात राज्य के अहमदाबाद का बताया जा रहा है। धमकी मिलने पर अयोध्या समेत शहर के सभी होटल, धर्मशाला और सार्वजनिक स्थानों, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है।

ब्लैक कैट कमांडो तैनात -

राम जन्म भूमि क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर ब्लैक कैट कमांडो के दस्ते तैनात किए गए हैं। अयोध्या के सभी बैरियर पर सघन चेकिंग की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अयोध्या के सुरक्षा घेरे का भी जायजा लिया है।

Similar Posts