< Back
अयोध्या
अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट बनकर तैयार, योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया संग किया निरिक्षण
अयोध्या

अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट बनकर तैयार, योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया संग किया निरिक्षण

स्वदेश डेस्क
|
2 Dec 2023 1:39 PM IST

दिसंबर के मध्य तक अयोध्या एयरपोर्ट से उड़ान भी शुरू हो सकती

अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार हो गया है। एयरपोर्ट के रनवे का काम शत-प्रतिशत पूरा हो चुका है, जबकि टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य 95 प्रतिशत पूरा हो गया है। दिसंबर के मध्य तक अयोध्या एयरपोर्ट से उड़ान भी शुरू हो सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीके सिंह के साथ एयरपोर्ट का निरिक्षण किया।

जानकारी के अनुसार, सबसे पहले अयोध्या से राजधानी दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू होगी। दिल्ली हफ्ते में सातों दिन और अहमदाबाद हफ्ते में तीन दिन के लिए उड़ान शुरू होगी। इंडिगो और स्पाइसजेट ने सर्वे भी किया है और जल्द ही दोनों कंपनियों का रूट निर्धारण भी हो जाएगा। इसके अतिरिक्त, अयोध्या एयरपोर्ट पर एक बड़ा भव्य गेट भी बनाया जा रहा है।

इससे पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वी.के. सिंह के साथ शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामनगरी अयोध्या पहुंचे। सभी लोग सबसे पहले हनुमान गढ़ी गए। हनुमान जी की आरती कर उनका आशीर्वाद लिया।इसके बाद श्रीराम जन्मभूमि स्थित अस्थायी मंदिर में योगी ने रामलला की आरती की।

Similar Posts