< Back
अयोध्या
परेशान बिलकुल नहीं हों, हर समस्‍या का समाधान होगा- योगी
अयोध्या

परेशान बिलकुल नहीं हों, हर समस्‍या का समाधान होगा- योगी

Swadesh Desk
|
16 Dec 2023 12:55 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सुबह गोरखपुर प्रवास पर पहुंचे। उन्‍होंने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में 200 से ज्‍यादा लोगों की समस्याएं सुनीं।

- गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जन दर्शन में 200 लोगों की समस्याएं

- अधिकारियों को हर पीड़ित की समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान देने के निर्देश दिए

गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सुबह गोरखपुर प्रवास पर पहुंचे। उन्‍होंने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में 200 से ज्‍यादा लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है। हर पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई होगी। समस्या का समाधान होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हर पीड़ित की समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान देने और उसका निस्तारण करने के निर्देश दिए।

गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की समस्याएं सुनीं। कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे। एक-एक कर सबकी समस्याएं सुनीं। समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया। प्रार्थना पत्रों को उन्होंने अधिकारियों को हस्तगत करते हुए निर्देश दिया कि हर समस्या का निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए। कुछ लोगों द्वारा जमीन कब्जाने की शिकायत पर उन्होंने कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अफसरों को यह निर्देश भी दिए कि यदि किसी प्रकरण में पीड़ित को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ा है तो इसकी भी जांच कर जवाबदेही तय करें।

जनता दर्शन में कुछ लोग इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि इलाज में धन की कमी बाधक नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कराकर शासन में भेजें। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त राशि दी जाएगी। कुछ महिलाएं अपने बच्चों को लेकर आई थीं। मुख्यमंत्री ने बच्चों को दुलारकर आशीर्वाद दिया। उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा और चॉकलेट गिफ्ट कर उन्हें खूब पढ़ने को प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया। अपने प्रिय श्वान कालू और गुल्लू को भी दुलारा। उन्हें बिस्किट भी खिलाए।

Similar Posts