< Back
अयोध्या
बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु ने सपा के अजीत प्रसाद को 61,000 वोटों से सपा को हराया….
अयोध्या

मिल्कीपुर उपचुनाव में खिला कमल: बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु ने सपा के अजीत प्रसाद को 61,000 वोटों से सपा को हराया….

Swadesh Digital
|
8 Feb 2025 5:31 PM IST

मिल्कीपुर की जीत को लेकर बीजेपी कार्यालय पर मनाया गया जश्न

अयोध्या। जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए शनिवार को मतगणना में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने सपा उम्मीद्वार अजीत प्रसाद को 61 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हराकर कमल खिला दिया है।

जीत की सूचना मिलते ही पार्टी कार्यालय पर जश्न का दौर शुरू हो गया। पूर्व सांसद लल्लू सिंह,पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी,नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, बीकापुर विधायक डॉ0 अमित सिंह चौहान,महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ,डॉ रजनीश सिंह सहित सभी ने नवनिर्वाचित विधायक को बधाई दी।

बता दें कि 30वें अंतिम राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को 1,45,685 मत मिले। सपा को 84,266 मत प्राप्त हुए। बता दें कि 1991 से अब तक सपा ने यहां छह बार जीत हासिल की है, जबकि भाजपा को सिर्फ दो बार ही सफलता मिली थी। इसके अलावा, बसपा के दो विधायक भी इस सीट से निर्वाचित हो चुके हैं।

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की की जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को बधाई दी है और कहा कि यह जीत जनता के यूपी सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास की जीत है। इसने डबल इंजन सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के मॉडल को अंगीकार किया है। लगभग 61,000 वोटों से भाजपा के चंद्रभान पासवान की विजय इस बात को प्रमाणित करती है कि जनता का विश्वास डबल इंजन की सरकार पर है।

मिल्कीपुर से भाजपा की जीत हुई है। जीत के बाद चंद्रभानु ने कहा कि, "प्रभु की इच्छा से, सम्मानित जनता के आशीर्वाद से इतनी बड़ी जीत मिली है। विपक्ष के पास आरोप लगाने के सिवा और कोई काम बचा नहीं है। आप सब जानते हैं, चुनाव एकदम निष्पक्ष हुआ है। एक बार सपा के लोग लोगों को बरगला ले गए थे। अब ऐसा कभी नहीं होगा, ये मोदी जी-योगी जी की जीत है। अब मिल्कीपुर की जनता के विकास के लिए काम करना है।

अपना बूथ तक हार गए अजीत प्रसाद

हालांकि हार जीत तो चुनाव में होती रहती है लेकिन सपा की इतने प्रयास के बाद भी सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद अपना बूथ हार गए जिसकी चर्चा जोरों पर है। लोगो का कहना है कि जो प्रत्याशी अपना बूथ हार जाय उससे क्या उम्मीद की जा सकती है।

Similar Posts