< Back
आगरा
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की मिली लोकेशन, पुलिस ने दी दबिश
आगरा

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की मिली लोकेशन, पुलिस ने दी दबिश

स्वदेश डेस्क
|
20 March 2023 7:55 PM IST

आगरा। प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद की तलाश जारी है। एसटीएफ ने आज सूचना मिलने के बाद आगरा में कई स्थानों पर छापेमारी की। चार संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, आज सोमवार सुबह लखनऊ एसटीएफ की टीम को सूचना मिली की असद और उसके साथ आगरा के पास फतेहपुर सिकरी में छिपे हुए है। इसके बाद एसटीएफ ने यहां छापा मारा। जिसमें कौरई टोल प्लाजा के पास सुबह करीब चार बजे चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। ये सभी असद के शूटर बताए जा रहे है। इनसे पूछताछ की जारी है। पुलिस का कहना है कि वह अतीक के बेटे असद के ठिकानों के करीब पहुंच गई है। उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है।

Similar Posts