< Back
आगरा
अजय कौशिक भुगतान कार्ड उद्योग के जीईएआर में जाने वाले पहले भारतीय
आगरा

अजय कौशिक भुगतान कार्ड उद्योग के जीईएआर में जाने वाले पहले भारतीय

स्वदेश डेस्क
|
3 Sept 2020 8:45 PM IST

आगरा। भारत की अग्रणी साइबर सिक्योरिटी कंसल्टिंग, ऑडिटिंग, और कंप्लायंस कंपनी पैनेशिया इंफोसैक को और इसके संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी आधिकारी अजय कौशिक को साल 2020-2022 के लिए भुगतान कार्ड उद्योग सुरक्षा मानक परिषद (पीसीआई एसएससी) ग्लोबल एग्जीक्यूटिव एसेसर राउंडटेबल (जीईएआर) में शामिल किया गया है। जीईएआर पीसीआई एसएससी की मूल्यांकनकर्ता कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर बनी एक कार्यकारी समिति स्तर का सलाहकार बोर्ड है। 2020-2022 ग्लोबल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट राउंडटेबल ने भारत से पैनेशिया इन्फोसेक के साथ विश्व के नौ और संगठनों को जोड़ कर इस ग्लोबल संस्था में 28 मूल्यांकनकर्ता संगठनों को शामिल कर एक विस्तारित संगठन बनाया है।

आगरा के रहने वाले अजय कौशिक पीसीआई एसएससी के इस ग्लोबल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट राउंडटेबल में किसी भी कंम्पनी का प्रतिनिधित्व करने वाले वह पहले भारतीय है। भुगतान कार्ड उद्योग सुरक्षा मानक परिषद की स्थापना 2006 में अमेरिकन एक्सप्रेस, डिस्कवर, जेसीबी इंटरनेशनल, मास्टरकार्ड और वीजा इंक द्वारा की गई थी। इसका उद्येश्य वैश्विक भुगतान खाता डेटा सुरक्षा को बढ़ाने के लिए मानकों और सहायक सेवाओं को विकसित करना और हितधारकों द्वारा प्रभावी कार्यान्वयन को संचालित करना हैं।

Similar Posts