< Back
आगरा
आगरा में 32 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, मिले नकली आधार कार्ड
आगरा

आगरा में 32 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, मिले नकली आधार कार्ड

स्वदेश डेस्क
|
5 Feb 2023 10:13 PM IST

आगरा। आगरा जिले में आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-14 स्थित खाली जमीन पर झुग्गी-झोपड़ी बनाकर अवैध रूप से रह रहे 32 बांग्लादेशियों को रविवार को सिकंदरा थाने की पुलिस ने पकड़ा। ये सभी पश्चिम बंगाल बॉर्डर पार करके बिहार के रास्ते घुसे थे। पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है।घुसपैठियों से 35 कूटरचित आधार कार्ड व एक पैनकार्ड बरामद किया है।

पुलिस के मुतबिक, खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-14 स्थित खाली जमीन पर झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर 32 बंगलादेशियों को पकड़ा है। इनमें 15 पुरुष और 17 महिलाएं हैं। तलाशी के दौरान पुलिस को उनके पास से बांग्लादेश के पासपोर्ट, वीजा समेत आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद हुए हैं। इस मामले में बिहार से आने के दौरान किसी ठेकेदार को 15 से 20 हजार रुपये दिए जाने की भी बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Related Tags :
Similar Posts