< Back
उत्तरप्रदेश
मुजफ्फरनगर में सीएम योगी

मुजफ्फरनगर में सीएम योगी

उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश: पाकिस्तान के नाम पर आंसू बहाने वाले लोग जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर चुप क्यों - मुजफ्फरनगर में बोले सीएम योगी

Deeksha Mehra
|
8 Nov 2024 2:39 PM IST

मुजफ्फरनगर। पाकिस्तान के नाम पर आंसू बहाने वाले लोग जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर मौन क्यों है। इस मुद्दे को लेकर चुप-चाप क्यों बैठे है। यह देश की एकता और अखंडता को चुनौती देने वाली स्थिति है और कोई भी भारतीय राष्ट्र की एकता और अखंडता पर किसी प्रकार की चोट को स्वीकार नहीं करेगा। यह बात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार 8 नवम्बर को मुजफ्फरनगर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही है।

कांग्रेस और सपा को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, आपने हाल ही में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पारित प्रस्ताव देखा होगा जिसमें उन्होंने कहा है कि वे अनुच्छेद 370 को बहाल करेंगे - वह अनुच्छेद 370 जो आतंकवाद का मूल कारण है और जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अगस्त 2019 को निरस्त कर दिया। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के इस प्रस्ताव पर बोलना चाहिए।

Related Tags :
Similar Posts