< Back
यूटिलिटी
बड़ा छुपा रूस्तम हैं ये फीचर, फोन की स्टोरेज को धीरे-धीरे करता है फुल
यूटिलिटी

Whatsapp Tips: बड़ा छुपा रूस्तम हैं ये फीचर, फोन की स्टोरेज को धीरे-धीरे करता है फुल

Deepika Pal
|
1 July 2025 9:37 PM IST

व्हाट्सऐप में एक ऐसा फीचर पर छिपा हुआ है जो जो फोन की स्टोरेज को धीरे-धीरे भर रहा है। असुविधा से बचने के लिए आप फीचर के बारे में जानकारी ले सकते है।

WhatsApp Tips:पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप लोगों के बीच काफी जरूरी होता जा रहा है जहां पर इसके बिना शायद ही कोई जीने की कल्पना कर पाएं। व्हाट्सऐप पर यूजर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर्स अपडेट होते रहते है। कई बार कुछ फीचर फायदा पहुंचाने के साथ ही नुकसानदायक भी साबित हो सकते है इसके बारे में शायद ही आपने सुना नहीं होगा। लेकिन व्हाट्सऐप में एक ऐसा फीचर पर छिपा हुआ है जो जो फोन की स्टोरेज को धीरे-धीरे भर रहा है। असुविधा से बचने के लिए आप फीचर के बारे में जानकारी ले सकते है।

जानिए कौन सा है यह फीचर

आपको बताते चलें, फोन की स्टोरेज बार-बार भरने का कारण यह WhatsApp Media Visibility फीचर होता है। जब व्हाट्सऐप पर आपको कोई वीडियो या फिर फोटो रिसीव होती है तो वह खुद-ब-खुद डाउनलोड होकर फोन की गैलरी में सेव होने लगती है। यहां पर व्हाट्सऐप आए हुए वीडियो और फोटोज गैलरी में सेव होते है इसकी परेशानी से बचने के लिए आप इस फीचर को तुरंत बंद कर दें तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

जानिए इस फीचर को बंद करने का तरीका

आप यहां पर सरल प्रक्रिया के साथ इस फीचर को बंद कर सकते हैं चलिए जानते है तरीका...

1-इस बात को चेक करने के लिए सबसे पहले तो व्हाट्सऐप ओपन कीजिए।

2-ऐप खोलने के बाद राइट में दिख रहे तीन डॉट पर टैप करें, तीन डॉट पर क्लिक करने के बाद सेटिंग्स पर टैप कीजिए।

3- सेटिंग्स में आप लोगों को चैट ऑप्शन में मीडिया विजिबिलिटी पर क्लिक करना होगा, यहां आप चेक कर सकते हैं कि कहीं ये फीचर ऑन तो नहीं है।

4- अगर ये फीचर ऑन है तो आप इसे यहां से बंद भी कर सकते हैं।

क्या मिलेगा फायदा

इस खास तरीके के फीचर का फायदा आपको आसानी से मिलेगा। यहां पर अगर आपने इस फीचर को बंद कर दिया तो आपको व्हाट्सऐप पर रिसीव होने वाली फोटोज, वीडियो फोन की गैलरी में सेव नहीं होगी। वहीं पर अगर फोटो-वीडियो गैलरी में सेव नहीं होगी तो इसका सीधा मतलब ये हुआ कि फोन की स्टोरेज नहीं भरेगी।

Similar Posts