< Back
मध्यप्रदेश
Attack on Minister Mannu Koris convoy in Gwalior

Attack on Minister Mannu Kori's convoy in Gwalior

मध्यप्रदेश

MP NEWS: यूपी के मंत्री मन्नू कोरी के काफिले पर ग्वालियर में हमला, PSO से छीनी पिस्टल फिर की मारपीट

Deeksha Mehra
|
16 Nov 2024 10:03 AM IST

Attack on Minister Mannu Kori's convoy in Gwalior : ग्वालियर। उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी के काफिले पर ग्वालियर में हमला हो गया है। बदमाशों के झुंड ने मंत्री के पीएसओ से पिस्टल छीनकर उससे और ड्राइवर से मारपीट भी की। मंत्री को भी चोटे आई हैं। इस मामले में ग्वालियर पुलिस ने अब तक 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।

ये है पूरा मामला

दरअसल यह पूरा मामला शुक्रवार की देर शाम का है जब उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी आगरा में कार्यक्रमों में शामिल होकर अपने गृह जिले ललितपुर लौट रहे थे। इस दौरान ग्वालियर के बिलौआ थाना क्षेत्र में हाईवे पर ट्रक पलटने से जाम लग गया था। इसी जाम में फंसे बाइक सवार बंटी यादव से मंत्री के पीएसओ का विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बंटी यादव ने मंत्री के काफिले पर हमला करना शुरू कर दिया। बंटी यादव ने 15 से 20 साथियों के साथ मिलकर ड्राइवर और मंत्री के पीएसओ की मारपीट की। इस दौरान काफिले की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई।

12 आरोपी गिरफ्तार

बंटी यादव और उसके साथियों ने मंत्री के पीएसओ की पिस्टल भी छीन ली। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी ने बिलौआ थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इस दौरान मौके पर डीआईजी और आईजी भी मौजूद थे। मंत्री की शिकायत पर पुलिस ने 15 लोगों पर मामला दर्ज किया है और जाँच शुरू की।

पीएसओ की पिस्टल रिकवर

बता दें मनोहर लाल मन्नू कोरी उत्तर प्रदेश के श्रम और रोजगार राज्य मंत्री हैं। काफिले पर हमले की जानकारी मिलते ही मौके पर डीआईजी एसपी समेत पुलिस के तमाम अफसर पहुंचे और घटना को अंजाम देने वाले 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पीएसओ की पिस्टल भी बरामद कर ली गई। इस हमले में काफिले में मौजूद सुरक्षाकर्मियों के साथ मंत्री मन्नू कोरी को भी मामूली चोटें आईं।

मध्य प्रदेश की खबर पढ़नें के लिए क्लिक कीजिये

छत्तीसगढ़ की खबर पढ़नें के लिए क्लिक कीजिये

उत्तर प्रदेश की खबर पढ़नें के लिए क्लिक कीजिये

देश की अन्य खबरें पढ़नें के लिए क्लिक कीजिये



Similar Posts