< Back
उज्जैन
पटवारी रमेश चंद्र बैरागी 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप

उज्जैन लोकायुक्त का एक्शन

उज्जैन

उज्जैन लोकायुक्त का एक्शन: पटवारी रमेश चंद्र बैरागी 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप

Gurjeet Kaur
|
5 Dec 2024 1:49 PM IST

उज्जैन लोकायुक्त का एक्शन : मध्यप्रदेश। लोकायुक्त का भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एक्शन जारी है। उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने पटवारी रमेश चंद्र बैरागी को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप किया है। पटवारी ने फरियादी से भूमि सीमांकन के बाद बनाई जाने वाली पटवारी रिपोर्ट के लिए रिश्वत मांगी थी।

रतलाम जिले के आवेदक गोपाल उपाध्याय निवासी पंचेड ने पटवारी के खिलाफ शिकायत की थी। गोपाल उपाध्याय से पटवारी 40,000 रूपये नगद राशि लेते ट्रेप किया गया है।

पटवारी रमेश चंद्र बैरागी को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। यह रिश्वत आवेदक की भूमि के सीमांकन के बाद पटवारी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के एवज मैं मांगी गई थी। बताया जा रहा है कि, पटवारी ने कुल 50,000 रूपये रिश्वत मांगी गई थी। आज 40,000 रूपये देना तय हुआ था और 10000 रूपये बाद में देना तय हुआ था।

पटवारी ने जैसे ही 40,000 रूपये आवेदक से लिए आसपास तैनात लोकायुक्त दल ने उसको रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी पटवारी रमेश बैरागी के विरुद्ध धारा 7, भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम 1988(संसोधन 2018 ) के अधीन प्रकरण दर्ज किया गया है।

उज्जैन लोकायुक्त टीम ने महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देशन में यह कार्रवाई की है। अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के मार्गदर्शन में डीएसपी सुनील तालान और राजेश पाठक सहित लोकायुक्त की टीम ने आज (गुरुवार) यह कार्रवाई की है।

Similar Posts