< Back
उज्जैन
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले उज्जैन में PFI का सदस्य गिरफ्तार, NIA करेगी पूछताछ
उज्जैन

प्रधानमंत्री के आगमन से पहले उज्जैन में PFI का सदस्य गिरफ्तार, NIA करेगी पूछताछ

स्वदेश डेस्क
|
22 Sept 2022 7:45 PM IST

उज्जैन। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की संयुक्त टीम ने गुरुवार को देश के कई राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के ठिकानों पर छापेमारी कर संदिग्धों को गिरफ्तार किया है जिसमें मध्य प्रदेश भी शामिल है।

बता दें कि उज्जैन शहर के खाराकुंआ और चिमनगंज मण्डी थाना क्षेत्र के एक-एक घर से बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात ईडी एवं एनआईए की टीम ने पीएफआई के एक पदाधिकारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया। इस मामले की पुष्टी क्षेत्र के लोगों ने तो की, लेकिन एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने इंकार करते हुए कहाकि उन्हे ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि उक्त टीम उज्जैन आई ओर किसी को गिरफ्तार करके ले गई, हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि ऐसा ही हुआ है।पुलिस सूत्र बताते हैं कि जमील नामक युवक को हिरासत में लिया गया है, जो पीएफआई का मध्यप्रदेश का प्रभारी था। उसके घर से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है।

Similar Posts