< Back
उज्जैन
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किए महाकाल के दर्शन, कहा - देश के विकास की कामना की
उज्जैन

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किए महाकाल के दर्शन, कहा - देश के विकास की कामना की

स्वदेश डेस्क
|
10 Jan 2023 2:17 PM IST

उज्जैन। देश के सबसे स्वच्छतम शहर इंदौर में आयोजित तीन दिवसीय 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल होने आए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर मंगलवार सुबह इंदौर से उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना और अभिषेक किया। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा कि महाकाल के दर्शन का सौभाग्य मिला। राष्ट्र की प्रगति और विश्व के कल्याण की कामना की।

भगवान महाकाल के दर्शन के बाद विदेश मंत्री ने श्री महाकाल लोक पहुंचकर भ्रमण किया। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से लिखा कि श्री महाकाल लोक कॉरिडोर वास्तव में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है, जिसकी सभी भक्त सराहना करेंगे।

Similar Posts