< Back
उज्जैन
18 हजार कमाने वाला सहकारी समिति का प्रबंधक निकला करोड़ों का मालिक, EOW ने मारा छापा
उज्जैन

18 हजार कमाने वाला सहकारी समिति का प्रबंधक निकला करोड़ों का मालिक, EOW ने मारा छापा

स्वदेश डेस्क
|
22 Feb 2022 5:01 PM IST

उज्जैन। आर्थिक अन्वेषण प्रकोष्ठ यानी ईओडब्ल्यू उज्जैन की टीम ने डीएसपी अजय कैथवास के नेतृत्व में देवास जिले के डोकाकोई सहकारी सोसायटी के सेल्समैन गोविंद पुत्र भोलू बागवान निवासी डोकाकुई, कन्नौद जिला देवास के तीन ठिकानों पर मंगलवार को छापा मारा।

प्रारंभिक जांच में करोड़ों की जमीन और संपत्ति सामने आई है। प्रबंधक का वेतन मात्र 8000 था लेकिन उसने करोड़ों की संपत्ति जोड़ी। ईओडब्ल्यू से प्राप्त जानकारी के अनुसार उसने फर्जी तरीके से अपने दोनों बेटों की पहचान भी बदल दी थी और उसके पास से दोनों के फर्जी PAN और VOTER CARD भी बरामद हुए हैं। यह काम उसने अपनी काली कमाई को छुपाने के लिए किया था।

आरोपित पूर्व में भी फर्जी बैंक लोन माफ करवाने के नाम पर कई किसानों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है जिस पर पुलिस द्वारा प्रकरण भी दर्ज किया गया था और आरोपित कन्नौद थाने में भी बंद रहा था।

Similar Posts