< Back
उज्जैन
इटावा से अहमदाबाद जा रही बस उज्जैन में पलटी, दो की मौत, 30 घायल
उज्जैन

इटावा से अहमदाबाद जा रही बस उज्जैन में पलटी, दो की मौत, 30 घायल

स्वदेश डेस्क
|
23 Aug 2020 1:25 PM IST

उज्जैन। जिले के कायथा थाना क्षेत्र के अंतर्गत उज्जैन-मक्सी रोड पर आज सुबह तडक़े एक मजदूरों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादस में बस में सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक मजदूर घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि बस यूपी के इटावा से मजदूरों को लेकर गुजरात के अहमदाबाद जा रही थी।

कायथा थाना प्रभारी प्रदीप सिंह राजपूत ने बताया कि हादसा रविवार को तडक़े करीब साढ़े तीन बजे हुआ। शताब्दी ट्रेवल्स की बस क्रमांक यूपी-83, बीटी 0141 उत्तरप्रदेश के इटावा से मजदूरों को लेकर गुजरात के अहमदाबाद जा रही थी। बस में क्षमता से अधिक 60 लोग सवार थे। बस उज्जैन के पास कायथा के पेट्रोल पंप के समीप के पास पहुंची थी कि तभी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक घायल हुए हैं, जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Similar Posts