< Back
छत्तीसगढ़
Korea Tiger Death Case

 Korea Tiger Death Case

छत्तीसगढ़

Korea Tiger Death: कोरिया में बाघ की मौत मामले में दो अधिकारी निलंबित, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

Deeksha Mehra
|
12 Nov 2024 2:51 PM IST

Korea Tiger Death Case : छत्तीसगढ़। कोरिया बाघ की मौत मामले में प्रशासन ने सख्ती दिखते हुए दो अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सीसीएफ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बीट प्रभारी और RA को निलंबित कर दिया है। वहीँ इस मामले में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है। हाई कोर्ट ने सुनवाई करते हुए वन विभाग से घटना पर जवाब तलब किया है।

दरअसल, बीते दिन 8 नवंबर को कोरिया वन मंडल के अंतर्गत गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान की सीमा क्षेत्र में कुदरी और कटवार के जंगल में बाघ मृत अवस्था मे मिला था। इसके बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया, वन अमला मौके पर पहुंचा।

अम्बिकापुर से मुख्य वन संरक्षक रात में ही मौके पर पहुंचे और इलाके में सर्चिंग की गई । काफी देर तक सर्चिंग करने के बाद भी कुछ भी हाथ नहीं लगा। रात भर बाघ की निगरानी करने के बाद शनिवार को पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स में बाघ की मौत का क्या कारन फिलहाल इसकी जानकारी पुलिस द्वारा नहीं दी गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि, उनके इलाके में बाघ का मूवमेंट पहले नहीं देखा गया, ये कहा से आया इसकी कोई जानकारी नहीं है। मौके पर वन अमले के अलावा वाइल्ड लाइफ, डॉग स्क्वायड की टीम और पशु चिकित्सक मौजूद थे।

बता दें कि, गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व बनाये जाने की मंजूरी मिल चुकी है। इस घटना के बाद वन विभाग पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में विभाग को कड़े कदम उठाने की जरूरत है।


Similar Posts