< Back
मध्यप्रदेश
पूर्व विधायक हरवंश और पूर्व पार्षद राजेश की बढ़ी मुश्किलें, ED ने मांगी आईटी से डिटेल्स
मध्यप्रदेश

MP News: पूर्व विधायक हरवंश और पूर्व पार्षद राजेश की बढ़ी मुश्किलें, ED ने मांगी आईटी से डिटेल्स

Deeksha Mehra
|
27 Jan 2025 1:46 PM IST

Former MLA Harvansh Singh Rathore News : मध्य प्रदेश। सागर जिले के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर अब नई मुसीबत में फंस गए हैं। आयकर विभाग (IT ) के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी उनकी जांच की जायेगी। हवाला कारोबार से जुड़े मामलों में राठौर का नाम सामने आने के बाद आयकर विभाग ने ईडी से राठौर के खिलाफ जानकारी मांगी है।

इसके साथ ही पूर्व पार्षद राजेश केशवरवानी की भी जांच की जा रही है। आयकर विभाग ने सागर जिले के बंडा से विधायक रह चुके राठौर और राजेश केशवरवानी के घर पर छापा मारा था, जिसके दौरान कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं।

राठौर के बंगले पर छापामारी के दौरान यह खुलासा हुआ कि वहां एक निजी चिड़ियाघर भी संचालित था, जो वन विभाग के नियमों के खिलाफ था। यह चिड़ियाघर 1964-65 के आसपास शुरू किया गया था और स्कूली बच्चों से लेकर आम जन के लिए एक पर्यटन स्थल बन गया था। हालांकि, किसी ने भी इस अनधिकृत चिड़ियाघर के खिलाफ शिकायत नहीं की थी।

आयकर विभाग की छापेमारी में राठौर के बंगले से 34 वन्यजीव अवशेषों से बनी ट्रॉफियां जब्त की गईं। इन ट्रॉफियों में बाघ, तेंदुआ, काले हिरण, चौसिंगा, सांभर, चिकांरा की खाल और उनके सींग समेत अन्य अवशेष शामिल थे। इसके अलावा, वन विभाग की एसआईटी ने भी इस मामले में जांच की और पाया कि इस निजी चिड़ियाघर में अवैध रूप से वन्यजीवों को रखा गया था और उनके अवशेषों को ट्रॉफी के रूप में रखा गया था।

इस मामले में राठौर पर गंभीर आरोप लग रहे हैं और ईडी अब इस जांच में शामिल हो गया है। आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई से राठौर और उनके साथियों के खिलाफ और अधिक खुलासे हो सकते हैं।

Similar Posts