< Back
ट्रेवल
गर्मियों की छुट्टियों में बनाएं राजस्थान की इन 5 झीलों में घूमने का प्लान, मन मोह लेगी यहां की खूबसूरती
ट्रेवल

Travel Tips: गर्मियों की छुट्टियों में बनाएं राजस्थान की इन 5 झीलों में घूमने का प्लान, मन मोह लेगी यहां की खूबसूरती

Deepika Pal
|
4 May 2025 7:25 PM IST

आप भी गर्मियों में कुछ अच्छी जगहें घूमने का प्लान कर रहे है तो राजस्थान राज्य से बेहतर कुछ नहीं है।

Rajasthan Travel Tips: गर्मियों का सीजन जहां पर चल रहा है वहीं पर इस सीजन में मई के महीने से ही छुट्टियां लग जाती है। हर कोई गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का प्लान करते हैं तो वहीं पर कई जगहों को एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं। आप भी गर्मियों में कुछ अच्छी जगहें घूमने का प्लान कर रहे है तो राजस्थान राज्य से बेहतर कुछ नहीं है।

प्रसिद्ध शहर जयपुर, जोधपुर और उदयपुर यहां की शाही विरासत और वास्तुकला को दर्शाते हैं। आज आपको यहां की खूबसूरत झीलों की जानकारी दे रहे है जहां आप घूम सकते हैं।

राजस्थान की इन 5 झीलों में घूमने का करें प्लान

राजस्थान में घूमने के लिए वैसे तो कई जगहें है लेकिन आप खूबसूरत झीलों में घूम सकते है जिसे देखकर आपको अच्छा लगेगा।

पिछोला झील, उदयपुर

राजस्थान में उदयपुर को झीलों का शहर कहते हैं। आप यहां कई झीलों के नजारे देख सकते हैं लेकिन पिछोला झील सबसे बेस्ट है। यहां पर बहते पानी के पास बैठकर पहाड़ों, महल और घाट को देखना आपका मन मोह लेगा वहीं पर आप नाव की सवारी भी कर सकते हैं।

गड़ीसर झील, जैसलमेर

राजस्थान में घूमने के लिए आप जैसलमेर आ सकते हैं। यह सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। वहीं पर गड़ीसर झील देखने का प्लान आप कर सकते है। यह सबसे पुरानी झील है और जैसलमेर किले से करीब 15 किलोमीटर दूर है।

आनासागर झील, अजमेर

राजस्थान में घूमने के लिए आप अजमेर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां पर जयपुर के किले घूमने के साथ-साथ वहां कि आनासागर झील में सुकूनता मिलेगी। इसके अलावा चारों तरफ से अरावली पहाड़ियों से घिरी हुई है और यहां पर आपको सुकून महसूस होगा।

नवल सागर झील, बूंदी

राजस्थान घूमने जा रहे हैं और झील देखना चाहते हैं तो, बूंदी शहर को घूम सकते हैं। इस झील के चारों ओर अलग-अलग बावड़ियां हैं। इस झील के बीच में भगवान वरुण यानी जल के आर्य देवता का मंदिर है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। यह सबसे खास जगहों में से एक है।

पुष्कर झील, पुष्कर

राजस्थान घूमने जा रहे हैं तो आप पुष्कर झील को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इस झील को पवित्र माना जाता है और यह हिंदुओं के अनुसार यह एक तीर्थ है। यहां आपको मां गंगा के दर्शन जैसा महसूस होगा।

Similar Posts