< Back
ट्रेवल
कम समय में हिल स्टेशन जैसा मिलेगा फील, गुरुग्राम के पास दमदमा लेक में करें एक्सप्लोर
ट्रेवल

Damdama Lake: कम समय में हिल स्टेशन जैसा मिलेगा फील, गुरुग्राम के पास दमदमा लेक में करें एक्सप्लोर

Deepika Pal
|
14 May 2025 10:19 PM IST

आप अगर इस गर्म मौसम में ठंडी जगह घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप गुरुग्राम में दमदमा झील जा सकते हैं।

Damdama Lake: गर्मी का मौसम जहां पर चल रहा है इस मौसम में हर कोई ठंडक पाने के लिए प्रयास करते रहते हैं। आप अगर इस गर्म मौसम में ठंडी जगह घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप गुरुग्राम में दमदमा झील जा सकते हैं। . ये जगह उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है जो शहर की भागदौड़ और ट्रैफिक से थोड़ा ब्रेक लेकर नेचर की गोद में समय बिताना चाहते हैं।

जानिए इस दमदमा झील के बारे में

आपको यहां दमदमा झील के बारे में बताते चले तो यहां कि खासियत आपको काफी अच्छी लगेगी। एक ऐसा डेस्टिनेशन है जहां परिवार, दोस्त, कपल्स या ऑफिस ग्रुप सभी के साथ घूमने का प्लान है। ये झील सिर्फ एक पिकनिक स्पॉट ही नहीं, बल्कि एक मिनी-हिल स्टेशन जैसा एक्सपीरियंस देती है, जहां आपको झील के किनारे सैर, बोटिंग, एडवेंचर स्पोर्ट्स और पक्षी देखने जैसे कई मजेदार अनुभव मिल सकते हैं।

दमदार झील के पास कर सकते हैं एक्सप्लोर

आपको बताते चलें कि, आप इस झील के साथ कई जगहों पर बोटिंग से लेकर ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं...

1- आप पैडल बोट, रो बोट और मोटर बोटिंग का आनंद ले सकते हैं। आप बोट के जरिए आप घूम सकते हैं।

2- दमदमा झील के आसपास कई तरह की लोकल और माइग्रेंट पक्षियां देखी जा सकती हैं. अगर आप फोटोग्राफी या बर्ड वॉचिंग में इंट्रेस्ट रखते हैं।

3- यहां रॉक क्लाइंबिंग, ज़िप लाइनिंग, कमांडो नेट, साइकलिंग, कयाकिंग, ट्रेकिंग जैसी कई एडवेंचर एक्टिविटीज उपलब्ध हैं।

4- यहां कई रिजॉर्ट्स और कैम्पिंग साइट्स हैं, जहां आप फैमिली या फ्रेंड्स के साथ दिनभर मस्ती कर सकते हैं।

जानिए कैसे पहुंचे इस जगह पर

इस जगह पर जाने के लिए आप रूट की पहचान कर सकते हैं। गुड़गांव (गुरुग्राम) के सोहना रोड से करीब 20-25 किलोमीटर दूर स्थित है। दिल्ली से इसकी दूरी लगभग 45 किलोमीटर है। यानी कार से आप यहां 1.5 से 2 घटें में पहुंच सकते हैं। आप टैक्सी बुक करके या बाइक से भी आसानी से यहां पहुंच सकते हैं।

Similar Posts