< Back
ट्रेवल
मानसून में वाइल्ड लाइफ सेंचुरी घूमने का हैं कोई प्लान, तो दिल्ली के पास इन जगहों पर करें एडवेंचर
ट्रेवल

Travel Tips: मानसून में वाइल्ड लाइफ सेंचुरी घूमने का हैं कोई प्लान, तो दिल्ली के पास इन जगहों पर करें एडवेंचर

Deepika Pal
|
23 July 2025 8:01 PM IST

अगर आप अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी घूमने का प्लान कर सकते है। दिल्ली के पास आपको कुछ जगहों की जानकारी दे रहे हैं।


Travel Tips: मानसून के मौसम में बारिश की ठंडक का सुकून और हर तरफ हरियाली नजर आती है। यहां पर अगर हर कोई वीकेंड को एक्सप्लोर करने का प्लान करते है। अगर आप अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी घूमने का प्लान कर सकते है। दिल्ली के पास आपको कुछ जगहों की जानकारी दे रहे हैं। जहां पर आप एडवेंचर कर सकते है। बता दें कि,देश की राजधानी दिल्ली के पास जिम कॉर्बेट वाइल्ड सेंचुरी पहले से मौजूद है। चलिए जानते हैं इसके बारे में...

इन वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को कर सकते है एक्सप्लोर

1- असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य

राजधानी दिल्ली में ही असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य को आप घूम सकते है। वीकेंड पर आप परिवार और बच्चों के साथ घूम सकते है। बताया जा रहा है यहां पर अलग-अलग तरह के पौधों, पक्षियों, जानवरों, और तितलियों देखने को मिलेंगी. लोमड़ी, बंदर, मोर, खरगोश और सियार जैसे कई जानवर देखने को मिल सकते हैं।

2- राजाजी नेशनल पार्क

दिल्ली के पास लगभग 210 किमी की दूरी पर स्थित उत्तराखंड के देहरादून को एक्सप्लोर कर सकते है। यह बेहद अच्छी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में से एक है। यह हाथियों के लिए ज्यादा प्रसिद्ध हैं,इसलिए इसे एलीफैंट पार्क के नाम से भी जानते है। इसके अलावा यहां पर आपको हिरण,सांभर,तेंदुआ और दूसरे कई जानवर देखने को मिलेंगे।

3- रणथंभौर नेशनल पार्क

राजधानी दिल्ली से करीबन 380 किमी और जयपुर से 180 किमी की दूरी पर स्थित सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर नेशनल पार्क को एक्सप्लोर कर सकते है। यहां पर हाथी, बाघ, हिरण, तेंदुआ और पक्षियों की कई प्रजातियां देखने को मिल सकती हैं।

Similar Posts