< Back
उत्तरप्रदेश
Sonbhadra Road Accident

Sonbhadra Road Accident 

उत्तरप्रदेश

सोनभद्र सड़क हादसा: ट्रेलर और क्रेटा कार की भिड़ंत, 6 की मौत, तीन गंभीर घायल

Deeksha Mehra
|
3 Feb 2025 7:30 AM IST

Sonbhadra Road Accident : उत्तर प्रदेश। सोनभद्र जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 6 लोगों की जान चली गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रेलर डिवाइडर क्रॉस कर रहा था और सामने से आ रही क्रेटा कार से टकरा गया। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, हादसा सोनभद्र के हाथी नाला थाना क्षेत्र के रानीताली के पास हुआ, जहां एक ट्रेलर और छत्तीसगढ़ से आ रही क्रेटा कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।

ट्रेलर अचानक अपनी लेन बदलते हुए डिवाइडर क्रॉस कर रहा था और इस दौरान वह विपरीत दिशा से आ रही क्रेटा कार से टकरा गया। हादसा इतना भीषण था कि कार के अंदर हर तरफ खून बिखरा हुआ था और मृतकों की पहचान करना भी मुश्किल हो रहा था।

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब क्रेटा कार छत्तीसगढ़ से रॉबर्ट्सगंज की तरफ जा रही थी। ट्रेलर ने अपनी लेन बदलते हुए डिवाइडर क्रॉस कर दिया और सामने से आ रही कार से टकरा गया। तेज रफ्तार से आ रही क्रेटा कार के ड्राइवर को अपने बचाव का कोई मौका नहीं मिल सका और कार ट्रेलर से टकराकर एक घर में घुस गई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई, ट्रेलर के ड्राइवर की भी मौत हो गई, और खड़े एक ट्रक के ड्राइवर की भी इस दुर्घटना में जान चली गई।

हादसे के बाद पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है और घायल व्यक्तियों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस ने बताया कि कार सवारों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


Similar Posts