< Back
Top Story
मनसा देवी के बाद अब अवसानेश्वर महादेव मंदिर में मची भगदड़, दो की मौत, कई घायल
Top Story

उत्तर प्रदेश: मनसा देवी के बाद अब अवसानेश्वर महादेव मंदिर में मची भगदड़, दो की मौत, कई घायल

Jagdeesh Kumar
|
28 July 2025 8:15 AM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले स्थित प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर में आज श्रावण के तीसरे सोमवार के पावन अवसर पर बड़ा हादसा हो गया। सुबह - सुबह जलाभिषेक के दौरान परिसर में करंट फैलने से भगदड़ मच गई, जिसमें दो लोगों की मौत हुई है। वहीं, इस दुखद घटना में कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक पूरा हादसा सोमवार सुबह करीब तीन बजे का है। सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी थी तभी एक बंदर बिजली के तार पर टूट गया और वह परिसर के टीन शेड में आ गिरी। टीन शेड में करंट फैल गया जिससे वहां भगदड़ मच गई। इस भगदड़ और अफसर तफरी में करीब 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

अब दो लोगों की हुई मौत

सावन का महीना जहां खुशियों और त्योहारों का होता है वहीं, मंदिरों में ऐसी घटनाएं प्रशासन पर सवाल उठा रही हैं। अवसानेश्वर महादेव मंदिर हादसे में लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुरा गांव निवासी 22 साल का प्रशांत की मौत हुई है। और एक अन्य श्रद्धालु की पहचान नहीं हो सकी है। दोनों को त्रिवेदीगंज सीएचसी में इलाज के लिए लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मनसा देवी मंदिर भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़ी

हरिद्वार के प्रसिध्द मनसा देवी मंदिर में बीते दिन भगदड़ मच गई थी। जिसमें अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। वहीं, घायलों की कुल संख्या अब 30 के करीब बताई जा रही है। मनसा देवी में कावड़ यात्रा के बाद रास्ता खुला था, जिससे एकदम से श्रद्धालु भागने लगे जिससे ये हादसा हो गया।

Similar Posts