< Back
Top Story
टेस्ला CEO ने किया दावा,  मेरे बिना जीत ना पाते अमेरिकी राष्ट्रपति
Top Story

ट्रंप और मस्क के बीच जुबानी जंग: टेस्ला CEO ने किया दावा, मेरे बिना जीत ना पाते अमेरिकी राष्ट्रपति

Jagdeesh Kumar
|
6 Jun 2025 6:56 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति और टेस्ला CEO एलन मस्क के बीच टकराव अब जुबानी जंग के रूप में बाहर आ गया है। जिसका असर अमेरिका की राजनीति में हो रहा है। यही नही इस जुबानी जंग से टेस्ला के शेयर लगभग 15 फीसदी नीचे गिरे हैं। दोनों के बीच विवाद यहां तक बढ़ गया कि मस्क ने अपनी अंतरिक्ष परियोजनाओं को बंद करने का एलान कर दिया। ट्रंप ने तो यहां तक कह दिया कि मुझे नहीं पता आगे हमारे बीच अच्छे संबंध रहेंगे या नहीं, यह मुझे नहीं पता।

कैसे शुरू हुई तकरार?

दरअसल, ट्रंप ने इलेक्ट्रिक वाहन और सोलर इनसेंटिव्स में कटौती को लेकर 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पेश किया। जिसके विरोध में मस्क खुलकर बोलने लगे। मस्क ने इसका विरोध करते हुए कहा कि ये तेल और गैस कंपनियों को फायदा पहुंचाता है और ईवी सेक्टर को नुकसान पहुंचाता है। वहीं, इस पर ट्रंप ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बिल के बारे में मस्क पहले से जानते थे और अब वो इसलिए नाराज हो रहे क्योंकि उनके तरफ से सुझाए गए नासा प्रमुख के उम्मीदवार को खारिज कर दिया गया।

मस्क ने कहा...

मस्क ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट तक लिखा- “अगर उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन नहीं किया होता, तो ट्रंप 2024 का राष्ट्रपति चुनाव हार जाते। मस्क ने दावा किया कि ऐसी स्थिति में डेमोक्रेट्स को अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा में बहुमत मिल जाता और संसद के ऊपरी सदन यानी सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी सिर्फ 51-49 के अंतर से सीनेट में बढ़त बना पाती।”

इतिहास में सबसे बड़ी कर कटौती

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं, "एलन मस्क और मेरे बीच बहुत अच्छे संबंध थे। मुझे नहीं पता कि हम अब ठीक हैं या नहीं। मुझे आश्चर्य हुआ क्योंकि इस कमरे में मौजूद हर कोई यहाँ था, क्योंकि हमें एक शानदार विदाई दी गई थी। उन्होंने मेरे बारे में बहुत बढ़िया बातें कहीं। उन्होंने सबसे अच्छी बातें कहीं। उन्होंने टोपी पहन ली है। मैं इस महान बिल के बारे में सही कह रहा हूँ। हम इसे एक महान बड़ा सुंदर बिल कहते हैं क्योंकि यह ऐसा ही है। इतिहास में सबसे बड़ी कर कटौती, कहीं भी सबसे बड़ा आर्थिक विकास, हमने ऐसा कुछ भी कभी नहीं किया है।”

टेस्ला के शेयर में भारी गिरावट

बता दें बीते छह महीने में अमेरिका की राजनीतिक घटनाक्रम में तेजी से बदलाव आया है। जो मस्क चुनाव के समय ट्रंप के बेहद करीबी सहयोगी रहे हैं, अब विरोधी बन गए हैं। इसका असर शेयर मार्केट में भी दिखा। टेस्ला के शेयर में गुरूवार को 14 फीसदी से अधिक की गिरावट हुई जो कि एक दिन में टेस्ला के इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट है।

Similar Posts