< Back
Top Story
खुली धमकी पर उतर आए ट्रम्प, BRICS देशों से बोले किसी और को बेवकूफ बनाओ, जानिए क्या है मामला

खुली धमकी पर उतर आए ट्रम्प, BRICS देशों से बोले किसी और को बेवकूफ बनाओ

Top Story

अमेरिका: खुली धमकी पर उतर आए ट्रम्प, BRICS देशों से बोले किसी और को बेवकूफ बनाओ, जानिए क्या है मामला

Gurjeet Kaur
|
31 Jan 2025 8:39 AM IST

अमेरिका। ब्रिक्स (BRICS) देशों को एक बार फिर अमेरिका ने धमकी दी है। व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति के रूप में वापसी कर चुके डोनाल्ड ट्रम्प पहले भी 100 प्रतिशत ट्रैरिफ की बात कह चुके हैं। इस बार उन्होंने खुली चुनौती देते हुए कहा है कि, BRICS देश अमेरिका के अलावा किसी और देश को बेवकूफ बनाएं।

राष्ट्रपति ट्रम्प की यह टिप्पणी ब्रिक्स देशों द्वारा डॉलर से अलग एक दूसरी करेंसी के विचार को लेकर आई है। BRICS देशों में ब्राजील, रशिया, भारत, चीन और साउथ अफ्रीका जैसे देश शामिल हैं। व्यापार को बढ़ावा देने के लिए डिडोलाइजेशन का विचार लंबे समय इस समूह द्वारा किया जा रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प ने एक्स पर लिखा, "यह विचार कि ब्रिक्स देश डॉलर से दूर जाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि हम खड़े होकर देखते हैं, खत्म हो चुका है। हमें इन शत्रुतापूर्ण देशों से यह प्रतिबद्धता चाहिए कि वे न तो नई ब्रिक्स मुद्रा बनाएंगे, न ही शक्तिशाली अमेरिकी डॉलर की जगह लेने के लिए कोई अन्य मुद्रा बनाएंगे, और उन्हें इस अद्भुत अमेरिकी अर्थव्यवस्था को अलविदा कहने की उम्मीद करनी चाहिए। कोई अन्य बेवकूफ देश ढूंढ़ना चाहिए। इस बात की कोई संभावना नहीं है कि ब्रिक्स अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में अमेरिकी डॉलर की जगह ले लेगा, और जो भी देश ऐसा करने की कोशिश करेगा, उसे टैरिफ को नमस्ते कहना चाहिए, और अमेरिका को अलविदा कहना चाहिए।"

क्या है BRICS :

ब्रिक्स, ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात का एक अंतर-सरकारी संगठन है। यह अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए अमेरिकी डॉलर के विकल्पों पर फिलहाल चर्चा ही कर रहा है।

Similar Posts