< Back
Top Story
लगातार दूसरे दिन बाजार में छाई हरियाली, जानिए कौन - कौन दिला सकते हैं मुनाफा
Top Story

Stock Market Updates: लगातार दूसरे दिन बाजार में छाई हरियाली, जानिए कौन - कौन दिला सकते हैं मुनाफा

Jagdeesh Kumar
|
18 March 2025 10:15 AM IST

Stock Market Updates 18 March 2025: आज सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार में हरियाली छाई हुई है। लगातार दूसरे दिन निवेशकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। वहीं, ग्लोबल मार्केट में भी मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। अमेरिका ने बीते दिन तेजी में बाजार था, वहीं, एशियाई बाजारों में भी बढ़त दिख रही है। भारतीय शेयर बाजार में आज सोमवार की सुबह सेंसेक्स जहां लगभग 397.31 अंक यानी 0.54 फीसदी तेजी के बाद करीब 74,567.26 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 123.35 अंक यानी 0.55 फीसदी चढ़कर के बाद करीब 22,632.10 अंक पर खुला।

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

मंगलवार को सुबह से अब तक बाजार में तेजी दिख रही है। खबर लिखने के समय सुबह 10 बजे तक शेयर बाजार तेजी में कारोबार कर रहा। जहां सेंसेक्स(BSE Sensex) 589.55 अंक यानी 0.79 फीसदी की तेजी के साथ करीब 74,759.50 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 183.75 अंक यानी 0.82 फीसदी गिरकर करीब 22,692.50 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।

कौन से कंपनी के शेयर में है तेजी?

मंगलवार सुबह से अभी तक सेंसेक्स के सभी 30 शेयर में से 28 में तेजी तो 02 में गिरावट चल रही है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 में तेजी तो 4 में गिरावट चल रही है। ICICI Bank, Hindalco, Axis Bank, Bajaj Finserv, Larsen निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं TCS, ONGC, Tech Mahindra, Tata Consumer निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

सोमवार को निवेशकों के लिए थी राहत

बीते दिन सोमवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 361 अंक चढ़कर 74,190 अंक के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं, निफ्टी 111 अंक तेजी के बाद 22,508 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। फार्मा, बैंक और ऑटो के शेयर में तेजी देखने को मिली थी।

Similar Posts