< Back
Top Story
किस राशि के लिए कैसा बीतेगा सोमवार का दिन? यहां पढ़िए सभी 12 राशियों का राशिफल
Top Story

आज का राशिफल: किस राशि के लिए कैसा बीतेगा सोमवार का दिन? यहां पढ़िए सभी 12 राशियों का राशिफल

Jagdeesh Kumar
|
17 March 2025 6:00 AM IST

Horoscope 17 March 2025: 17 मार्च को सोमवार का दिन है। सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। कहा जाता है इस दिन की शुरुआत शिव की पूजा पाठ करने से बिगड़े काम बन जाते हैं। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का राशिफल...

मेष राशि(Aries)

आज यानी 17 मार्च सोमवार का दिन मेष राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा। परोपकार के कार्य से जुड़कर नाम कमाएंगे। अकस्मात धन लाभ मिलने से खुशी मिलेगी। जीवनसाथी कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। किसी से कर्ज लिया था, तो वापस करने का सही समय है। परिवार के सदस्यों से कोई शुभ सूचना मिल सकती है।

वृषभ राशि (Taurus)

17 मार्च सोमवार का दिन वृषभ जातक के लिए ठीक ठाक रहने वाला है। परस्पर सहयोग की भावना से ऑफिस में सम्मान बढ़ेगा। तरक्की में आ रही बाधा दूर होगी। विदेश में व्यापार कर रहे लोगों को बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। परिवार के किसी सदस्य की कोई बात बुरी लग सकती है।

मिथुन राशि (Gemini)

17 मार्च सोमवार के दिन मिथुन राशि के लोगों की पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी। ऑफिस में किसी से कही सुनी बातों का भरोसा न करें। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने की योजना बना सकते हैं। वाहनों का प्रयोग सावधानीपूर्वक करें। युवा जातक योजना बनाकर पढ़ाई करेंगे तो सफलता मिलने की अधिक संभावना है।

कर्क राशि (Cancer)

कर्क राशि वालों के लिए आज के दिन सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। बिजनेस में मेहनत करेंगे तो मनमुताबिक लाभ मिलेगा। उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा इनकम के सोर्स बढ़ेंगे, जिससे मन में खुशी आएगी। जल्दबाजी में फैसला लेने से बचें अन्यथा नुकसान हो सकता है। नए कामों के प्रति आपकी रुचिबढ़ेगी।

सिंह राशि (Leo)

सिंह जातक वाले लोगों का आज यानी 17 मार्च सोमवार का दिन मध्यम रूप से फलदायी रहेगा। परिवार के किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। आपके मन में किसी के प्रति ईर्ष्या द्वेष की भावना नहीं होनी चाहिए। जो लोग सिंगल है उनके विवाह की बात जल्द ही पक्की होगी।

कन्या राशि (Virgo)

सभी 12 राशियों में से एक कन्या राशि भी है जिनका आज यानी 17 मार्च लाभदायक रहेगा। बिजनेस में पूरा ध्यान दें, रणनीति बनाकर काम करेंगे तो फल बेहतर मिलेगा। माता-पिता के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना आपके लिए भविष्य में लाभदायक होगा।

तुला राशि(Libra)

17 मार्च का दिन तुला जातक वालों का बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। व्यापार और व्यवसाय से जुड़े लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है। संतान के करियर को लेकर टेंशन हो सकती है। परिवार के किसी सदस्य के साथ बातचीत हो सकती है। आपकी प्रिय वस्तु जो खो गई थी मिलने की संभावना है।

वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक राशि के लिए आज सोमवार का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। कोई पुराना मित्र आपसे मिलने आ सकता है, प्रॉपर्टी संबंधित मामलों में आपके पक्ष में फैसला आएगा। पार्टनरशिप में व्यापार सोच समझकर करें। कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। लव लाइफ जी रहे लोगों को एक दूसरे पर विश्वास जताना होगा।

धनु राशि (Sagittarius)

धनु राशि का आज का दिन सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। लव लाइफ जी रहे लोगों के लाइफ में किसी तीसरे व्यक्ति के कारण कलह उत्पन्न हो सकती है। जल्दबाजी में लिया गया निर्णय आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में पूरा ध्यान देना होगा काम के साथ-साथ माता-पिता की सेवा के लिए समय निकालेंगे तो आत्म संतुष्टि होगी आपका धन कहीं फसा था तो जल्द मिलेगा।

मकर राशि (Capricorn)

आज यानी 17 मार्च सोमवार के दिन मकर जातक के लोग रुके हुए कामों को पूरा करेंगे। नौकरी पेशा से जुड़े लोग ऑफिस की महिला मित्रों से सावधानी बरतें। संतान पक्ष को कोई पुरस्कार मिलेगा। कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। राजनीति में कार्यरत लोगों को अपने शत्रुओं से सावधानी बरतनी होगी।

कुंभ राशि (Aquarius)

बात करें कुंभ राशि की तो आज यानी 17 मार्च का दिन ठीक ठाक रहेगा। आपको किसी प्रकार के लड़ाई झगड़े से दूर रहना होगा। किसी को धन उधार दिया था तो वापस मिलने की संभावना है। लव लाइफ जी रहे लोग अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं। स्वास्थ्य की बात करें तो बेहतर रहेगा।

मीन राशि (Pisces)

आज यानी 17 मार्च सोमवार का दिन मीन राशि के लिए मिश्रित रूप से फलदाई रहेगा। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को कोई बड़ी जिम्मेदारी का काम मिल सकता है। नौकरी की खोज कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी। आपको किसी काम के लिए पुरस्कार मिल सकता है, जिससे मन में खुशी होगी। संतान पक्ष को किसी स्कॉलरशिप संबंधित एग्जाम में सफलता मिलेगी।

Similar Posts