< Back
Top Story
नरकोटा आर्मी स्टेशन के पास हमला, गोलीबारी में एक जवान जख्मी, सर्च ऑपरेशन जारी
Top Story

जम्मू कश्मीर: नरकोटा आर्मी स्टेशन के पास हमला, गोलीबारी में एक जवान जख्मी, सर्च ऑपरेशन जारी

Jagdeesh Kumar
|
11 May 2025 6:21 AM IST

कई दिनों के तनाव के बाद शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बन गई थी। लेकिन सहमति के तीन घंटे के बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन से हमला कर दिया। इसी बीच जम्मू के नगरोटा आर्मी बेस पर भी गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिसमें एक जवान के घायल होने की भी खबर है।

सर्च ऑपरेशन शुरू

जानकारी के मुताबिक नगरोटा के आर्मी बेस के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी गई थी। कुछ देर बाद यहां गोलीबारी भी होने लगी, जिसमें एक गार्ड घायल हो गया। उसका इलाज किया जा रहा है। भारतीय सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया है। यहां की सुरक्षा को लेकर चिंता इसलिए भी है क्योंकि यहां पाकिस्तान के ड्रोन अटैक को भी देखा गया था।

सीजफायर के उल्लंघन को लेकर भारत का रुख

सीजफायर के उल्लंघन को लेकर भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाने की बात कही है। सीमा पर पाकिस्तान के ड्रोन अटैक और गोलीबारी को गंभीरता से लिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि भारत पाकिस्तान के युद्ध विराम के समझौता का जो उल्लंघन हुआ है यह गंभीर है।

तैयारी में है भारतीय सेना

भारतीय सशस्त्र बलों को इस अवसर पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। विदेश सचिव ने बताया कि भारतीय सेना इस तरह की स्थितियों को लेकर भी पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि सीमाओं पर जब भी उल्लंघन की घटनाएं होती हैं हमें इसका जवाब पूरी तत्पर्यता से देना चाहिए।

Similar Posts