< Back
Top Story
ग्रीन सिग्नल में खुला शेयर बाजार में , सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी
Top Story

Stock Market Update: ग्रीन सिग्नल में खुला शेयर बाजार में , सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी

Jagdeesh Kumar
|
20 Jun 2025 10:05 AM IST

Stock Market Updates 20 June 2025: आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। आज की सुबह शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए अच्छी रही, पूरा स्टॉक मार्केट हरे रंग में कारोबार कर रहा है। वैश्विक बाजार की बात करें तो अमेरिका में तेजी देखने को मिल रही है। जबकि एशियाई बाजार में मिलजुला संकेत देखने को मिल रही है। आज शुक्रवार को सेंसेक्स जहां लगभग 235.14 अंक यानी 0.29 फीसदी तेजी के बाद करीब 81,597.01 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 59.20 अंक यानी 0.24 फीसदी तेजी के बाद करीब 24,852.45 अंक पर खुला

शेयर मार्केट का ताजा हाल

शुक्रवार सुबह 10 बजे तक शेयर बाजार में सेंसेक्स(BSE Sensex) 253.81 अंक यानी 0.31 फीसदी तेजी के बाद करीब 81,615.68 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 69.40 अंक यानी 0.28 फीसदी तेजी के बाद करीब 24,862.65 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।

कौन कौन शेयर में है तेजी?

आज शुक्रवार को सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में से 27 हरे निशान पर और 3 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, निफ्टी के 50 शेयर में से 41 में तेजी और 8 में गिरावट है। Tata Motors, Trent, Bajaj Finserv, SBI, Dr Reddy's Labs निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Hero MotoCorp, Bajaj Auto, Bajaj Finance, IndusInd Bank, Apollo Hospitals निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

बीते दिन बाजार में थी गिरावट

बीते दिन यानी 19 जून गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। गुरुवार शाम सेंसेक्स 83 अंक गिरने के बाद करीब 81,362 अंक के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं, निफ्टी में 19 अंक की गिरावट रही जिसके बाद 24,793 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 08 में तेजी और 22 में गिरावट थी। निफ्टी के 50 शेयर में से 33 में गिरावट और 17 में तेजी दिख रही थी।

इस कंपनी के IPO का आज आखिरी दिन

एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड नामक कंपनी का IPO 18 जून को ओपन हुआ था। आज इसमें निवेश करने का आखिरी दिन है, इसके बाद कंपनी 25 जून को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होगी।

Similar Posts