< Back
Top Story
तनिष्क ज्वेलरी शॉप लूटकांड केस में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर में मुख्य आरोपी हुआ ढेर
Top Story

अररिया: तनिष्क ज्वेलरी शॉप लूटकांड केस में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर में मुख्य आरोपी हुआ ढेर

Jagdeesh Kumar
|
22 March 2025 9:00 AM IST

बिहार के अररिया के तनिष्क ज्वेलरी शॉप लूटकांड केस में पुलिस और पटना एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। नरपतगंज थाना क्षेत्र में आज यानी शनिवार सुबह एसटीएफ की टीम और स्थानीय पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ हो गई। इस इनकाउंटर में तनिष्क ज्वेलरी शॉप लूटकांड केस का मुख्य आरोपी घायल हुआ है। वहीं, एसटीएफ के भी तीन जवान जख्मी हुए हैं।

इलाज के दौरान आरोपी की मौत

जानकारी के मुताबिक़ एसटीएफ की टीम को दो आरोपियों के हलचल की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर एसटीएफ की टीम और पुलिस आरोपियों को पकड़ने पहुंची। जहां आरोपियों ने फायरिंग करना शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी जिसकी पहचान पलासी के मजलिसपुर निवासी चुनमुन झा को तीन गोली लगी है। जबकि दूसरा आरोपी भाग गया। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन, इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। अस्पताल में पुलिसकर्मियों की भीड़ लगी है।

पुलिस ने दी ये जानकारी

अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया, "STF की टीम को आज सुबह सूचना मिली थी जिसके आधार पर छापेमारी की गई। 2 आरोपियों ने STF टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी को गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। दूसरा अपराधी भाग गया जिसकी तलाश जारी है। STF के 2-3 जवान भी घायल हुए हैं उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।"

Similar Posts