< Back
Top Story
शिरगांव श्री लैराई जात्रा में आचनक मच गई भगदड़, 7 की मौत, 30 घायल, जानिए कारण
Top Story

गोवा: शिरगांव 'श्री लैराई जात्रा' में आचनक मच गई भगदड़, 7 की मौत, 30 घायल, जानिए कारण

Jagdeesh Kumar
|
3 May 2025 8:21 AM IST

गोवा के शिरगांव में आयोजित श्री लैराई 'जात्रा' में बीती रात भगदड़ मच गई। जिसमें करीब 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोग घायल हैं, जिनका इलाज गोवा मेडिकल कॉलेज (GMC) और मापुसा स्थित नॉर्थ गोवा जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

दरअसल, घटना गोवा के शिरगांव में शुक्रवार की रात श्रध्दालु पारंपरिक जात्रा निकाल रहे थे। इस जात्रा में लोगों की भीड़ ज्यादा थी। जिसके कारण अफरा - तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई। भगदड़ में सभी श्रध्दालु अपनी जान बचाने के लिए इधर - उधर भागने लगे। चश्मदीदों की माने तो लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़कर भाग रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बाकी की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया।

1,000 पुलिसकर्मियों के बीच कैसे मची भगदड़?

श्री देवी लाईराई यात्रा में हजारों की भीड़ थी, जिसके लिए 1,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। भीड़ की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन और अन्य व्यवस्थाएं की गई थी। इन सबके बावजूद भगदड़ की स्थिति कैसे बनी? इसके पीछे के कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सीएम ने घायलों से की मुलाक़ात

इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जानकारी देते हुए लिखा- “आज सुबह शिरगांव के लैराई जात्रा में हुई दुखद भगदड़ से मैं बहुत दुखी हूँ। मैं घायलों से मिलने अस्पताल गया और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूँ ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हर आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।”

पीएम मोदी ने ली स्थिति का जायजा

बता दें घटना की जानकारी लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम प्रमोद सावंत से बात की है। इसकी जानकारी ख़ुद सीएम ने दी और लिखा- “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझसे बात की और स्थिति का विस्तृत जायजा लिया, इस कठिन समय में अपना पूरा समर्थन देने की पेशकश की।”

Related Tags :
Similar Posts